scorecardresearch
 
Advertisement

BJP का घोषणापत्र को लेकर मंथन, Bengal चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों का ऐलान, शतक

BJP का घोषणापत्र को लेकर मंथन, Bengal चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों का ऐलान, शतक

बंगाल बीजेपी नेताओं के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई. इस दौरान बैठक में के घोषणापत्र के जवाब में बीजेपी के घोषणापत्र पर मंथन हुआ. साथ ही बंगाल पर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक-चार और उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस पापिया को भी टिकट दिया गया. वहीं बैरकपुर में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास देसी बम. जिसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है. अन्य खबरों के लिए देखें यह वीडियो.

Bengal BJP leaders met with BJP President JP Nadda and Home Minister Amit Shah. During this time, a discussion took place on the BJP's manifesto. Along with that BJP Central Election Committee announced four more candidates for Bengal. At the same time, a bomb scare took place near the house of BJP MP Arjun Singh in Barrackpore. Two people are reported injured in this video. Watch this video for other news.

Advertisement
Advertisement