scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah के दावे पर Mamata Banerjee का पलटवार, राजनाथ सिंह ने असम जीतने का भरा दावा! देखें शतक

Amit Shah के दावे पर Mamata Banerjee का पलटवार, राजनाथ सिंह ने असम जीतने का भरा दावा! देखें शतक

गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि बंगाल में पहले चरण की 30 में सी 26 सीटें उनकी पार्टी जीत रही है. अमित शाह के दावे पर ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या उन्होंने मशीन में घुसकर देखा है. आखिर कैसे 26 सीटें जीतने का दावा वे कर सकते हैं. वहीं 2 मई को हरे गुलाल से होली मनाने का दंभ भरा है. नंदीग्राम के बिरुलिया में ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित किया. ममता बनर्जी नंदीग्राम में तीन दिनों तक डंटी रहेंगी. बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से कड़ी टक्कर ममता बनर्जी को मिलने वाली है, इसलिए उन्होंने रणनीति तय कर ली है. वहीं असम में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने का दावा राजनाथ सिंह ने किया है. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.

Union minister and BJP leader Amit Shah boasted that BJP will win 26 of the 30 seats that went to the polls in West Bengal in the first phase of the assembly election. However, without naming Amit Shah, Mamata Banerjee questioned how such a claim could be made just a day after the elections were held. Chief Minister Mamata Banerjee said that another Holi will be played with 'green gulal' on the day the votes are counted, that is May 2. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement