scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में हिंसा पर BJP ने TMC को घेरा, राज्यपाल ने सीएम Mamata को याद दिलाया राजधर्म! देखें शतक

West Bengal में हिंसा पर BJP ने TMC को घेरा, राज्यपाल ने सीएम Mamata को याद दिलाया राजधर्म! देखें शतक

पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बंटवारे जैसे हालात हो गए हैं. जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी की तुलना अल्फान तूफान से कर दी है. उन्होंने कहा कि ममता फान का त्रासदी से बंगाल जूझ रहा है. जेपी नड्डा ने दावा किया है कि 2 मई से अब तक 14 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा है कि ममता जीती हैं लेकिन मानवता की हार हुई है. वहीं ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को राजधर्म याद दिलाया. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

Mamata Banerjee was sworn in on Wednesday as the Chief Minister of West Bengal for a third consecutive term. When Mamata Banerjee took the oath of Chief Minister in Bengal, the Bharatiya Janata Party staged a dharna against the alleged atrocities on party workers in the state by the ruling TMC government. BJP President JP Nadda said that situation in West Bengal is similar to the partition. BJP Chief alleges that 14 BJP workers have been killed in Bengal since 2 May. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement