scorecardresearch
 
Advertisement

अंतिम सांस तक लोकतंत्र की रक्षा करेंगे- भारत बचाओ रैली में सोनिया गांधी

अंतिम सांस तक लोकतंत्र की रक्षा करेंगे- भारत बचाओ रैली में सोनिया गांधी

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी ने ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर माफी मांगने से इनकार किया. राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि खराब अर्थव्यवस्था के लिए दोनों माफी मांगे. वहीं सोनिया गांधी ने कहा कि अंतिम सांस तक लोकतंत्र की रक्षा करेंगे. देश में इस वक्त अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हाल है. देखें वीडियो.

While addressing the Bharat Bachao rally in New Delhi on Saturday, Congress interim president Sonia Gandhi said that she will protect the democracy till her last breath. She also said, the new Citizenship (Amendment) Act would shred the soul of India. Time has come to save the country and we have to struggle hard for it. Watch video.

Advertisement
Advertisement