scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों का 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का ऐलान, महिलाओं को स‍िखाई जा रही ड्राइव‍िंग

किसानों का 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का ऐलान, महिलाओं को स‍िखाई जा रही ड्राइव‍िंग

सरकार के साथ बातचीत से पहले किसानों ने शक्त‍ि प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के चारों ओर ट्रैक्टर रैली न‍िकाली. आंदोलनकारी चार जत्थों में कुंडली मानेसर पलवर एक्सप्रेवे पर न‍िकले. इस दौरान क‍िसान रंग-बिरंगे ट्रैक्टरों पर लदे नजर आए किसान और उन्होंने अलग-अलग वेशभूषा में हाथों में तिरंगा थामा हुआ था. किसानों का ट्रैक्टर मार्च कडी सुरक्षा के बीच निकला. इस दौरान पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात रहे. किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया है. और गुरुवार के ट्रैक्टर मार्च को उसकी रिहर्सल बताया. गणतंत्र द‍िवस को रैली में शामिल होने की तैयारी के तहत महिलाओं को ट्रैक्टर चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं, बुलंदशहर में ट्रैक्टर मार्च के दौरान आंदोलनकारी पुलिस से भिड़ गए. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखते रहें शतक आजतक.

With thousands of tractors bedecked with tricolours and farmer outfits’ flag of myriad colours swamping the KMP Expressway on the outskirts of Delhi on Thursday, a prominent key leader dubbed the rally as a rehearsal for the January 26 tractor parade. Meanwhile, the adequate security personnel were deployed in the wake of a tractor march. Women farmers harnessing driving skills at Singhu border ahead of Jan 26 tractor parade planed on January 26. For more news updates, Keep watchinh Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement