scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: भारी तबाही के बाद जेलेंस्की ने की शांति वार्ता की अपील, देखें शतक

Russia-Ukraine War: भारी तबाही के बाद जेलेंस्की ने की शांति वार्ता की अपील, देखें शतक

Russia-Ukraine War: जंग के 24वें दिन भी यूक्रेन पर रूस की बमबारी जारी है हालांकि अब भी कीव से पुतिन की सेना कोसों दूर है. यूक्रेन में भारी तबाही के बाद जेलेंस्की ने शांति वार्ता की अपील की है और कहा है कि शांति के लिए हो बातचीत या फिर पीढ़ियों तक पीड़ित रहने के लिए हो जाएं तैयार रूस. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भी चीन को भी दी चेतावनी है और कहा है कि रूस की चीन ने की मदद तो अंजाम भुगतना होगा. इस वीडियो में देखें देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरें.

Russia-Ukraine War: The Ukrainian military imposed a 38-hour curfew in the southern city of Zaporizhzhia. Ukrainian President Zelensky also appeals for peace talks after heavy devastation in Ukraine amid war with Russia. Watch Nonstop.

Advertisement
Advertisement