सूरज की किरण घने कोहरे से निकलकर दिल्ली की गर्मी चाहे नहीं बढ़ा पा रही हो. एक किरण दिल्ली के राजनीतिक कोहरे को चीर चुकी है. किरण बेदी बीजेपी में शामिल हो गईं और अभी तक दिल्ली चुनाव में अस्त-व्यस्त नजर आ रही पार्टी को उम्मीद की किरण मिल गई है. सामने हैं अरविंद केजरीवाल और सही मायने में मुकाबला कुछ और सुपरहिट हो गया है.