बुलडोजर एक ऐसी मशीन है जो बिना सोचे समझे अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को रौंद देती है. एक ऐसी मशीन जिसका इस्तेमाल अतिक्रमण हटाने के लिए किया जाता है लेकिन आज की तारीख में इस मशीन की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. इस मशीन को कभी किसी मजहब से जोड़ा जाता है तो कभी किसी पार्टी से. इस बुलडोजर वाली राजनीति ने हर तरफ हड़कंप मचाया हुआ है. इस बुलडोजर निति को समझ पाना हर किसीकी समझ से परे है. इस वीडियो में देखें बुलडोजर वाला न्याय.
Bulldozer politics has intensified in many states of India. Meanwhile Politics over the anti-encroachment drive also rages on. Watch this video to know more.