scorecardresearch
 
Advertisement

नए वैरिएंट पर कितनी कारगर Corona वैक्सीन, संक्रमण से युद्ध में देश की तैयारियां क्या हैं? देखें श्वेतपत्र

नए वैरिएंट पर कितनी कारगर Corona वैक्सीन, संक्रमण से युद्ध में देश की तैयारियां क्या हैं? देखें श्वेतपत्र

कोरोना संकट के देश जूझ रहा है. अस्पतालों के बाहर लंबी-लंबी कतारे हैं. ऑक्सजीन के लिए लोग जूझ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारें दावा कर रही हैं कि स्थितियां सामान्य करने की कोशिशें की जा रही हैं, अगर ऐसा है तो जमीन पर चीजें क्यों नहीं नजर आती हैं. कोरोना से लड़ाई में भारत कहां खड़ा है, वैक्सीनेशन के हिसाब से उसकी रफ्तार बढ़ाने के लिए क्या तैयारियां की जा रही हैं? जिंदगी मौत के दरवाजे पर अब भी सांसों की पनाह मांग रही है. व्यवस्थाएं, अव्यवस्थाओं की आपदा के नीचे अब भी कुचली पड़ी हैं। संक्रमण का आंकड़ा कब कम होगा ? मौत के आंकड़े कबसे घटेंगे ? दवाई, ऑक्सीजन, बेड, एंबुलेंस की कमियों का आपातकाल कब खत्म होगा? इन सवालों के बीच जब वैज्ञानिक बताते हैं कि लहर का पीक आना अभी बाकी है, तो मन सवालों से भर जाना लाजिमी है. देखें श्वेतपत्र, श्वेता सिंह के साथ.

Overwhelmed and under pressure by the rising number of Covid-19 positive patients every day, the shortage of medical oxygen has been flagged by several hospitals in the past few days, revealing the fast crumbling state of healthcare in India. Several hospitals have sent oxygen SOS, seeking immediate supply. Where is India standing in the fight against Corona, what preparations are being made to increase the speed of vaccination? Watch this episode of Shwet-Patra.

Advertisement
Advertisement