दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर देशभर में हंगामा बरपा है. सभी दल जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. बड़े-बड़े नेता, मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष एमसीडी चुनाव में प्रचार के लिए उतरे हैं. क्या जनता भी इन्हें उसी स्तर का चुनाव मान रही है या फिर उनके लिए मुद्दे स्थानीय होंगे? देखें श्वेता सिंह के साथ एमसीडी चुनाव पर 'श्वेतपत्र.'
There has been an uproar across the country regarding the Municipal Corporation of Delhi (MCD) elections. All the political parties are trying their best to win. Big leaders, ministers, national presidents have come out for campaigning in the MCD elections. Will the people of Delhi vote for local issues? Watch 'Shwetpatra.'