नए कृषि कानून के खिलाफ केंद्र सरकार और किसानों के बीच वार्ता पर वार्ता हो रही है लेकिन नतीजा नहीं निकल रहा है. किसानों ने दिल्ली पर धावा बोल है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान डंटे हुए हैं. दिल्ली के विज्ञानभवन में हुई वार्ता भी किसी के काम नहीं आई. किसानों का कहना है कि मोदी सरकार के तीनों कानून, काले कानून हैं, वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि किसानों के लिए किसानों के लिए लाए गए तीनों कानून क्रांतिकारी हैं. अब जानना ये जरूरी है कि किसानों के किन मांगों पर सरकार कह रही है कि विचार करेंगे, क्यों नहीं सरकार और किसानों में सहमति बन रही है. देखिए श्वेतपत्र, श्वेता सिंह के साथ.