scorecardresearch
 
Advertisement

श्वेतपत्र: देश के सबसे छोटे राज्य पर सबकी नजर, Goa Election पर क्यों है इतना शोर?

श्वेतपत्र: देश के सबसे छोटे राज्य पर सबकी नजर, Goa Election पर क्यों है इतना शोर?

विशाल देश के छोटे से राज्य में राज स्थापित करने की चुनावी दौड़ है. पार्टी की सत्ता बचाने निकले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 2017 में सरकार बनाने के अरमान दल बदल की धारा में बह गए तो इस बार कांग्रेस पहले से ज्यादा चौकस और चौकन्नी है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी का राजनीतिक खेला कर चुकी ममता बनर्जी ने यहां भी खेल जतलो नारे के साथ बीजेपी के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया है. दिल्ली में तीन बार सरकार बना चुके केजरीवाल भी राजनीतिक विस्तार के इरादे से पणजी के समुद्र तट पर पहुंच गए हैं. गोवा क्षेत्रफल, आबादी, और सीटों को लिहाज से भले छोटा दिखे, लेकिन यहां की राजनीति बड़े बड़े नेताओं को चौंकाने वाली रही है. छोटे राज्य की बड़ी राजनीति के रंग पर देखें श्वेत पत्र.

Political parties are very focused on the election of Goa. It is the smallest state of the country and yet there is so much going on here. PM Modi wants to save the power of the party in Goa. While Congress is more attentive and alert than before. Mamata Banerjee waged a war against BJP with the slogan 'Khel Jatlo' in Goa. Delhi CM has also reached Panaji for campaigning. Watch Shwetpatra.

Advertisement
Advertisement