बिहार में चुनाव होने वाला है. कोरोना काल में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कहीं पर व्यापक स्तर पर मतदान हो रहा है. पहली बार ऐसा भी हो रहा है कि चुनाव में न तो लालू यादव हैं, न ही राम विलास पासवान का चेहरा. एक तरफ लालू यादव की विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव का चेहरा है, वहीं दूसरी तरफ राम विलास पासवान के निधन के बाद चिराग पासवान हैं, जिनकी सीएम नीतीश कुमार से खटपट हो गई है. यह भी पहली बार हो रहा है कि खुद पीएम मोदी नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार के लिए चुनावी समर में उतर रहे हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि बिहार चुनाव में वोटर किसके साथ हैं, देखिए श्वेता सिंह के साथ.