श्वेत पत्र का सफर आज 'सिटी ब्यूटिफुल' चंडीगढ़ से. जहां दो अभिनेत्रियां कांग्रेस के एक दिग्गज नेता को चुनावी मैदान में टक्कर दे रही हैं. आम आदमी पार्टी की गुल पनाग, बीजेपी की किरण खेर और कांग्रेस के पवन बंसल के बीच तिकोना मुकाबला है.