दिल्ली का दायरा जितना बड़ा है, यहां की दूरियां भी उतनी ही बड़ी हैं. पूर्वी दिल्ली से हम उत्तर पूर्व की दिल्ली की ओर चलते हैं. जहां हर इलाके में राजधानी के दो-दो चेहरे बसते हैं. और इन चेहरों के बीच उठती राजनीति किसी भी अनुमान से परे है.