नई दिल्ली की सीधी सड़कें हमने नाप लीं. अब दिल्ली के उस हिस्से में चलते हैं जहां के वाशिंदे अमुमन यहीं से दिल्ली को जानने का सफर शुरू करते हैं. पूर्वी दिल्ली. यहां उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों की बड़ी आबादी है. लिहाजा यहां के राजनीतिक रणक्षेत्र में जितने प्रादेशिक वोटर, उतनी ही प्रादेशिक पार्टियां, और मुद्दे स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय.