scorecardresearch
 
Advertisement

श्वेतपत्र: क्या वाराणसी की जनता बदलेगी चुनाव का 'गेमप्लान'?

श्वेतपत्र: क्या वाराणसी की जनता बदलेगी चुनाव का 'गेमप्लान'?

वाराणसी के रण में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ही वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर किया है.  आज हम जा पहुंचे हैं पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में. हालांकि वाराणसी लोकसभा सीट पर मुकाबला ज्यादा बचा नहीं है लेकिन फिर भी आकलन करना जरूरी है क्योंकि हम लोकतंत्र में रहते हैं. साथ ही इस चीज का आकलन भी जरूरी है कि वाराणसी लोकसभा सीट का आस-पास की सीटों पर कितना प्रभाव पड़ेगा, पूर्वी उत्तर प्रदेश पर कितना प्रभाव पड़ेगा? पूर्वांचल पर किताना प्रभाव पड़ेगा? यही कुछ सवाल लेकर हम पहुंच चुके हैं वाराणसी की जनता के बीच. देखें वीडियो.

In this episode of Shwet Patra we have reached Varanasi, the constituency of PM Narendra Modi. On Friday PM Narendra Modi filed nomination from Varanasi, and with the nomination PM Narendra Modi sounded the bugle for the elections. Though, there is not much competition on Varanasi Lok Sabha seat as no national level politician from any political party have been fielded against PM Narendra Modi in Varanasi. To know the mood of the voters of the constituency of PM Narendra Modi, watch video.

Advertisement
Advertisement