उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को एक साल पूरे हो चुके हैं....और ये एक साल पूरा होने पर दो सवाल खड़े हुए हैं. इसको किस पैमाने पर मापा जाए....उपचुनाव के नतीजों के आधार पर या फिर एक साल के कामकाज के आधार पर. योगी सरकार ने कई सारे ऐसे फैसले एक साल के दरम्यान लिए हैं, जिन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन सफलता कितनी बटोरी है...ये जानना जरूरी है. सूबे के लोग इस सरकार से कितने खुश हैं? यूपी चुनाव के नतीजे क्या संदेश देते हैं? जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....