किसी को सस्ता घर चाहिए, किसी को सस्ती गाड़ी चाहिए, किसी को टैक्स में रियायत तो किसी को शॉपिंग में सहूलियत. बजट का समय आते ही उम्मीदों के फूल खिलने शुरू हो जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ये मौसम आपके लिए पतझड़ होगा या बसंत. देखें- 'श्वेतपत्र' का ये वीडियो.