देश की सबसे बड़ी आबादी यूपी में रहती है. कहा भी जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता लखनऊ से होकर गुजरता है. यूपी ने देश को नौ प्रधानमंत्री दिए हैं और यहां का पुराना राजनीतिक इतिहास रहा है. यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहा है तो इस माहौल में हमने यहां के चुनावी मुद्दे जानने की कोशिश की है.सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश यूपी की समस्याओं भी ज्यादा और बड़ी ही हैं. 'आजतक' की टीम यूपी के हर इलाके में जाकर जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही है. रोजगार, विकास, सड़क, भ्रष्टाचार, अपराध, बिजली से लेकर सांप्रदायिकता, दंगे, भेदभाव जैसे मुद्दों पर जनता अपना जनादेश देने जा रही है.