यमुना पार आकर दिल्ली की सूरत भी बदलती है, सीरत भी और सियासत की तबीयत भी. पूर्वी दिल्ली वो इलाका है जिसका विकास हाल के वर्षों में बहुत तेज़ी से हुआ है. कॉमनवेल्थ खेलों की वजह से यहां बुनियादी ढांचे का विस्तार हुआ है, मेट्रो का जाल फैला है. इसी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है कृष्णा नगर. कृष्णा नगर से बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ताल ठोंक रही हैं.
Shwetpatra from Krishna Nagar Delhi