जब भी चुनाव आते हैं एक शब्द जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो है विकास. नेता कहते हैं हम विकास के मुद्दे पर वोट मांग रहे हैं, लोग कहते हैं हम विकास के मुद्दे पर वोट देंगे. देश के बाकी हिस्सों में विकास के मायने चाहे जो भी हों लेकिन गुजरात में विकास के मायने बहुत हद तक बदल जाते हैं. आज गुजरात के उसी विकास पर, मुद्दे वाले विकास पर, दावे वाले विकास पर, वादे वाले विकास पर हम पेश करेंगे 'श्वेतपत्र'.