सदियों को इतिहास की गवाही देता गुजरात पूरे देश को एकता का पाठ पढ़ाता रहा है. नारा आजादी का हो या अखंडता का हो, प्रबल आवाजें गुजरात की धरती से उठी हैं. लेकिन क्या आज गुजरात खंडित वोट देने की तैयारी में है? क्या आज का गुजरात जाति के आधार पर बंट रहा है?