दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने वाले हैं. श्वेतपत्र में आज हम जानेंगे साउथ दिल्ली का हाल. दक्षिणी दिल्ली अपने पॉश इलाकों के लिए जानी जाती है. क्या हैं यहां के लोगो की अपेक्षाएं. आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से ये काफी अहम है. यहां की कुल आबादी 70 लाख है. जो उतरी और पूर्वी दिल्ली की आबादी से कहीं ज्यादा है. लिहाजा SDMC की चुनौती भी कम नहीं है. क्या दिक्कते हैं यहां के लोगों की देखिए इसी पर श्वेतपत्र.