मौसम की मार की वजह से दलहन का उत्पादन कम हुआ है. सरकार घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए 5 हजार टन अरहर दाल आयात करेगी. खेत से मंडी तक पहुंचने में 4 सो 5 गुना दाम बढ़ जाते हैं. श्वेतपत्र में देखिए आखिर खेत से ग्राहकों तक कीमतों में इतना फासला क्यों?