scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड चुनाव पर श्वेतपत्र

उत्तराखंड चुनाव पर श्वेतपत्र

शांति, आस्था और सौंदर्य के अदभुत समागम की वजह से ही उत्तराखण्ड को देवभू‍मि की संज्ञा दी जाती है. लेकिन देवभूमि की सियासी हलचल कैसी है इन चुनावों से पहले देखिए श्वेतपत्र.देवभूमि गंगा की प्रकट स्थली यही है. यमुना यहीं उत्पन्न हुई है. उत्तराखंड के सियासी अखाड़े में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस सत्ता में वापसी का दांव दोनों लगा रहे है. इस चुनावों में ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.

Advertisement
Advertisement