दुनियाभर में दहशत फैला चुका कोराना संक्रमण भारत में भी जानलेवा साबित हो चुका है. कोराना वायरस से भारत में अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सभी राज्य सरकारें कोरोना से लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयार हैं. ये लड़ाई एक ऐसे दुश्मन के खिलाफ है जो नज़र नहीं आता, जिससे कैसे लड़ना है कोई नहीं जानता, जिसको कैसे हराना है कोई नहीं जानता. इस बीच कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मरीजों के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे मरीजों को एसिम्पटोमैटिक मरीज कहा जाता है. ऐसे मरीज जिनमें कोई लक्षण नहीं है वह न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. आजतक के स्पेशल शो में हम आपको कोरोना से जुड़े कई सवालों का जवाब देंगे. देखिए श्वेतपत्र.