scorecardresearch
 
Advertisement

नक्सलबाड़ी की जनता किसका देगी साथ, उत्तर बंगाल में क्या है चुनावी माहौल? देखें श्वेतपत्र

नक्सलबाड़ी की जनता किसका देगी साथ, उत्तर बंगाल में क्या है चुनावी माहौल? देखें श्वेतपत्र

बंगाल का नक्सलबाड़ी गांव, नक्सल आंदोलन के मूल में है. यहीं से नक्सल विचारधारा की शुरुआत हुई. नक्सलवाद की शुरुआत हुई. हां परिस्थितियां आज बिल्कुल बदल गई हैं लेकिन क्या विचार भी बदले हैं? आज हम समूचे उत्तर बंगाल को देखेंगे, वहां की सोच को टटोलेंगे, राजनीतिक विचारधारा को समझने का प्रयास करेंगे. नक्सलबाड़ी गांव, 1967 की याद दिलाता है. नक्सलवाद की शुरुआत किस तरह से हुई थी चाहे लेनिन, स्टालिन, माओ-त्से-तुंग की बात हो या फिर 1967 के आंदोलन के जो अगुआ थे चारू मजूमदार, कानू सान्याल, इन नामों की बात हो, या फिर उस खूनी संघर्ष की बात हो, जिसके लिए 1967 जाना जाता है. आज के दौर में आज की राजनीति में उसकी कोई जगह नहीं है, लेकिन क्या लोगों के मन में वो बातें हैं? और यहां की राजनीति समूचे पश्चिम बंगाल के लिए क्या संकेत दे रही है? देखें श्वेतपत्र.

Situated in the Siliguri subdivision of the Darjeeling district in West Bengal, Naxalbari is a small village in the Naxalbari CD block. The village was the site of a revolt in 1967 that ultimately led to the Naxalite-Maoist insurgency. Now the current political equation is different from the past. In the year 2021, violence is now history and democracy exists here. In this episode of Shwetpatra, we will try to find out what the people of Naxalbari think about the assembly elections 2021? What they are expecting from the government? How their political movement from extreme left to democratic beliefs changed? Watch this video to know.

Advertisement
Advertisement