पूरे देश को जिस चीज का लंबे वक्त से इंतजार था, वो जल्द हीं खत्म होने वाली है. देश में कोरोना का टीका अभियान 16 जनवरी से शुरू होने वाला है. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. मोदी सरकार ने ये अहम फैसला शनिवार को लिया है. तो वहीं विपक्ष वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े कर रही है. कोरोना से जंग में भारत ने ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है. देखें वीडियो.
The wait for the vaccine will soon be over. The government has announced that the immunization drive will kick start from January 16th. Priority will be given to 1 crore healthcare workers and 2 crore frontline workers. While Congress and opposition questions nod to the vaccine. Watch the video to know more.