10 मई को कर्नाटक विधानसभी सीटों के लिए वोटिंग होने वाली है. कर्नाटक चुनावों के लिए सारी पार्टियां अपना-अपना दांव आजमा रही हैं. कांग्रेस अपने मुद्दे लेकर चुनाव में उतरी है तो वहीं बीजेपी के भी अपने अलग मुद्दे हैं. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस आर-पार हैं. इसी मुद्दे पर देखें आजतक की खास पेशकश सो सॉरी.
Votes are to be casted for Karnataka Elections 2023 on 10th May. For which all political parties are preparing at their best. The tough competition is between the manifesto of congress and sankalp patra of BJP. Watch SO SORRY.