scorecardresearch
 
Advertisement

So Sorry: पीएम मोदी ने ऐसे की 'ज‍िम्मेदारी वाली द‍िवाली' मनाने की अपील

So Sorry: पीएम मोदी ने ऐसे की 'ज‍िम्मेदारी वाली द‍िवाली' मनाने की अपील

देश में और खासतौर पर द‍िल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ ही कोरोना संक्रमण का प्रकोप भी देखा गया. इस बीच द‍िवाली में पटाखों से वायु प्रदूषण के और ज्यादा बढ़ने और कोरोना के हालात और ज्यादा ब‍िगड़ने की आशंका भी गहरा गई. इसके मद्देनजर सरकार ने पटाखों पर प्रत‍िबंध लगाने का फैसला क‍िया. सो सॉरी के इस द‍िवाली स्पेशल एप‍िसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द‍िवाली की शुभकामनाएं देते हुए कुछ इस अंदाज में ज‍िम्मेदारी वाली, हैप्पी द‍िवाली मनाने की अपील की. देखें ये वीड‍ियो.

While the whole country is celebrating the festival of Diwali in Corona times, various states and Union Territories have banned the sale and use of firecrackers, fireworks due to surge in pollution levels and a fear of increase in coronavirus cases across the country. Earlier, the NGT imposed a total ban on sale and use of all kinds of firecrackers in the Delhi-NCR. In this episode of So Sorry, watch how PM Modi appealed to celebrate green Diwali. Watch So Sorry.

Advertisement
Advertisement