भारत पर से अभी कोरोना वायरस का खतरा खत्म नहीं हुआ है. कोरोना के 4 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इसकी चपेट में आकर देश में 1 लाख 37 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना भी जरूरी है. ना अभी मास्क लगाना भूल सकते हैं, ना सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही कर सकते हैं. देखें इसी पर आजतक का पॉलीटून स्पेशल सो सॉरी.
In this latest episode of So Sorry, Prime Minister Narendra Modi urges all Indians to wear masks amid the coronavirus crisis. Watch this video for more.