दक्षिण चीन सागर में इस वक्त जबरदस्त तनाव है. पहली बार ताइवान के खिलाफ चीन इतनी बड़ी मिलिट्री ड्रिल कर रहा है. यही नहीं उसने सारे ताकतवर हथियारों को इसमें शामिल कर लिया है. ताइवान के आसपास उसके मिसाइल लगातार गिर रहे हैं. जरा चूक या छोटी सी चिंगारी किसी बड़े संग्राम को अंजाम दे सकती है. इस बीच अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी अधिकारी पेलोसी अमेरिकी वायु सेना के जेट विमान से ताइवान पहुंची थीं. पेलोसी की यह यात्रा 25 सालों में किसी शीर्ष अमेरिकी नेता की पहली यात्रा है. सो सॉरी में देखें कैसे ड्रैगन की नैंसी से हुई 'नी हाओ'.
Nancy Pelosi, the third-highest officer in the US, arrived in Taiwan by a US Air Force jet. Pelosi's visit is the first by a top US leader in 25 years. Watch this Episode of SO SORRY to know more.