scorecardresearch
 
Advertisement

So Sorry: कोरोना वायरस भर्ती सेंटर, पास हुआ रेज्यूमे, 'स्मार्ट बॉय' दिलाएगा मुक्ति!

So Sorry: कोरोना वायरस भर्ती सेंटर, पास हुआ रेज्यूमे, 'स्मार्ट बॉय' दिलाएगा मुक्ति!

So Sorry: कोरोना महामारी को 2 साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन समय के साथ इसके नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. कुछ समय पहले ओमिक्रॉन, फिर BA.2 और अब XE वैरिएंट ने स्वास्थ्य विभागों की चिंता बढ़ा दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी इस नए वैरिएंट XE की पुष्टि कर चुका है. XE और कप्पा वैरिएंट के केस मुंबई में भी मिलने की बात सामने आ रही है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका खंडन किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा सबूत कोरोना के नए XE वैरिएंट के पाए जाने की पुष्टि नहीं करते. अभी इस बारे में और जांच किए जाने की जरूरत है. देखें सो सॉरी

Covid cases are on the rise again in parts of India following the emergence of new variants. According to the latest data released by the Union Health Ministry, India witnessed a slight increase in Covid-19 cases on Sunday, with 2,593 new infections reported in the last 24 hours. This episode of So Sorry provides a comical take on the many variants of Covid in India.

Advertisement
Advertisement