scorecardresearch
 
Advertisement

सो सॉरी: BJP में शामिल स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का पॉलिटिकल सलून

सो सॉरी: BJP में शामिल स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का पॉलिटिकल सलून

लोकसभा चुनाव 2019 के सियासी रण में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद उन्होंने कहा था कि पहले मैं बालों का चौकीदार था और अब देश का चौकीदार बन गया हूं. सो सॉरी के इस एपिसोड में जावेद हबीब सभी राजनेताओं को उनके राजनीतिक दलों के हिसाब से हेयर कट दे रहे हैं. जो नेता जिस पार्टी से आता है जावेद हबीब उसके बालों को उसी के पार्टी के चुनाव चिन्ह पर स्टाइल कर रहे हैं. देखिए जावेद हबीब का ये पॉलिटिकल सलून.

In this episode of So Sorry you will witness the political saloon of hair stylist Jawed Habib. Jawed Habib recently joined the BJP. In this video you will see how Javed Habib is styling the hair of political leaders according to the symbol of their political parties.

Advertisement
Advertisement