आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का अहम काम देश की सांस्कृतिक विरासतों, राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन स्मारकों, पुरातत्त्वीय स्थलों और अवशेषों की आर्कियोलॉजिकल जांच और रखरखाव है. इन दिनों ये विभाग देश की कई मस्जिदों के मूल रूप से मंदिर होने के दावों और विवादों की जांच में जुटा हुआ है. इसी पर आधारित है 'सो सॉरी' की ये व्यंग्यात्मक प्रस्तुति.