मध्य प्रदेश में चुनाव लहर है. चुनाव आयोग ने राज्य में चुनावों के लिए ऐलान भी कर दिया. कांग्रेस और बीजेपी ने कई सीटों के अपनी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार मप्र में लड़ाई शिव और हनुमान के बीच होने वाली है. यानि कि शिवराज सिंह चौहान और विक्रम मस्ताल. इसी मुद्दे पर देखें आजतक की खास पेशकश सो सॉरी.
Dates for the elections have been announced for MP. Here there is a tough fight between Congress and BJP. It is not clear until now whether CM Shivraj will be the CM face of BJP. Watch SO SORRY.