scorecardresearch
 
Advertisement

So Sorry: अक्खा महाराष्ट्र का 'बॉस' कौन? देखें सो सॉरी

So Sorry: अक्खा महाराष्ट्र का 'बॉस' कौन? देखें सो सॉरी

So Sorry on Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी उथल पुथल जारी है. इस बीच अब एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की बागडोर अपने हाथ में ले ली है. पहले जहां इस पूरे सियासी ड्रामे की शुरुआत गुवाहाटी से होकर गोवा तक पहुंची तो वहीं फडणवीस ने एकनाथ शिंदे का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए लेकर सभी को चौंका दिया. फडणवीस ने खुद उपमुख्यमंत्री की कमान संभाली. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं. महाराष्ट्र की इसी सियासा हलचल पर देखें सो सॉरी.

With Eknath Shinde winning the trust vote on the floor of the Assembly, the battle seems to be over amid Eknath Shinde and Uddhav Thackeray as he became the new CM of Maharashtra. Watch this episode of So sorry.

Advertisement
Advertisement