scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: देश में ओमिक्रॉन की दस्तक से 'ऑल इज नॉट वेल', देखें सो सॉरी

Omicron: देश में ओमिक्रॉन की दस्तक से 'ऑल इज नॉट वेल', देखें सो सॉरी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. केंद्र और राज्य सरकारें गाइडलाइंस जारी कर कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने की कोशिश में हैं. इसके बाद भी कई जगहों से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कोरोना के नए ओमिक्रॉन की वजह से मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में 29 दिसंबर को 9,195 नए मरीज मिल थे, जबकि गुरुवार को ये आंकड़ा 1.17 के पार हो गया. यानी, रोज मिलने वाले नए मरीज सिर्फ 9 दिन में ही करीब 13 गुना बढ़ गए हैं. देखें कोरोना के बढ़ते मामलों पर सो सॉरी का ये एपिसोड.

The highly contagious Omicron variant has led to an unprecedented rise in the number of cases across the world. The spread has begun to accelerate the Covid-19 tally even in India over the past fortnight. Watch So Sorry.

Advertisement
Advertisement