पंजाब में कांग्रेस ने अमरिदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के झगड़े का फुल एंड फाइनल हिसाब-किताब करने की कोशिश की है. कई महीनों से कांग्रेस के ये दोनों नेता एक-दूसरे पर तलवार भांज रहे थे और पंजाब में कांग्रेस की उम्मीदों को लहूलुहान कर रहे थे. हाल ही में कांग्रेस आलकमान ने कई सख्त फैसले किए. कांग्रेस को भी इस वक्त पंजाब में ओलावृष्टि का सामना करना पड़ रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम की कुर्सी खाली कर दी है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के लिए उनके कारतूस अभी खाली नहीं हुए हैं. आज सो सॉरी में दिखें अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू में वार-पलटवार.
After a months-long drama that played out from Chandigarh to Delhi, Congress veteran Amarinder Singh Saturday resigned as Chief Minister of Punjab. In this episode of So Sorry, have a glimpse of Punjab's political drama.