scorecardresearch
 
Advertisement

So Sorry: तेल-नींबू की महंगाई ने किया सबको क्रेजी, किस वजह से गिरा रूपया, देखें सो सॉरी

So Sorry: तेल-नींबू की महंगाई ने किया सबको क्रेजी, किस वजह से गिरा रूपया, देखें सो सॉरी

देश में महंगाई इस समय बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है. अभी हाल के दिनों में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसका दाम घटा हो. चाहे रसोई का सामान जो, सीएनजी, एलपीजी जो, पेट्रोल-डीजल हो या फिर फल और सब्जियां, सभी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. उधर गर्मियों के मौसम में इस्तेमाल होने वाले नींबू के दाम तो आसमान छू रहे हैं. इसके बाद भी रूपए का भाव लगातार गिर ही रहा है. इकॉनमी के बाजार में रूपए के गिरने की सबसे बड़ी वजह है यूक्रेन-रूस का वॉर. लेकिन इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा पिस रहा है वो है देश का आम आदमी. देखें इसी मुद्दे पर इस बार का सो सॉरी - रुपया गिरा रे, इकॉनमी के बाजार में!

Inflation in the country has increased a lot. Prices of almost everything, from kitchen gas cylinders to fuel and even lemon have increased in recent times. At the same time, the value of the rupee is continuously falling. But amidst all this, a common man is suffering. Watch so sorry.

Advertisement
Advertisement