कांग्रेस हाईकमान काट रही है केक. मना रही है तेलंगाना का हैप्पी बर्थडे. लेकिन इस बीच हमला होता है कुछ मधुमक्खियों का. इन मधुमक्खियों के हाथों में हैं तख्तियां. किसी पर लिखा है, हरित प्रदेश, किसी पर गोरखालैंड तो किसी पर विदर्भ. ये जहरीली मधुमक्खियां पड़ जाती हैं सोनिया, मनमोहन, राहुल और चिदंबरम के पीछे और चुभाने लगती हैं अपने नुकीले डंक. भागते हैं सभी राजनीतिक दिग्गज. देखें, आज तक की खास व्यंग्यात्मक पेशकश सो सॉरी का नया एपिसोड 'तेलंगाना टाइम बम'