2019 का लोकसभा चुनाव पूरा हो चुका है और साथ ही अगले 5 साल का फैसला भी. पूरे चुनाव के दौरान सभी राजनेता इस प्रचंड गर्मी में भाग-भाग कर प्रचार में जुटे रहे. अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और जो नेता जीते वो जीत की ठंडक में हैं और जो हारे वो सर पकड़ कर बैठे हैं. इस चुनाव में विपक्ष को शर्मनाक हार का समान करना पड़ा, जाहिर है कि टेंशन उनके सर पर तांडव मचा रही होगी. इसलिए बाजार में आ गया चौकीदार तेल, जो चुनावी हार की टेंशन कर देगा फेल.
Lok Sabha Elections of 2019 are over. The mandate have chosen its Prime Minister for next five years. All the political leaders were campaigning harder in the hot summer during the elections. Politicians who won are chilling but those who lost are still in tension. That is why Chowkidar Oil is here to give relief from tension of electoral defeat.