बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भाजपा के टिकट पर गुरुदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को सनी देओल ने पंजाब की गुरुदासपुर सीट से भाजपा और अकाली गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया. सनी देओल ने सोमवार को ठेठ पंजाबी और फ़िल्मी अंदाज में गुरदासपुर की रैली अपना पहला राजनीतिक भाषण दिया. सनी देओल ने कहा, "ये ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ता है वो उठता नहीं उठ जाता है. जानते हो मुझे ये ताकत आप सब के विश्वास और प्यार से मिली है. मैं यहां पर आया हूं, क्योंकि आप लोगों ने मुझे यहां पर बुलाया है." देखें सनी देओल की राजनीतिक एंट्री पर सा शायरी की ये खास पेशकश.
Bollywood actor Sunny Deol has joined Bharatiya Janata Party and will be contesting from Gurdaspur Lok Sabha seat. On Monday, Sunny Deol has filed his nomination papers. In his very first political speech, Sunny Deol in a filmy style said ye dhai kilo ka haath jispe padta hai wo uthta nhi uth jata hai. Addressing the public gathering, Sunny Deol said, I got this power from your love and confidence on me. I am here as you have called me, said Sunny Deol in Gurdaspur. This episode of So Shayari is a hilarious take on Sunny Deol joining politics. Watch this video.