scorecardresearch
 
Advertisement

सो शायरी: मसूद अजहर, तेरा टाइम आएगा

सो शायरी: मसूद अजहर, तेरा टाइम आएगा

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना भारत को परेशान करने की किसी कोशिश से बाज नहीं आ रहा है. चीन की आड़ लेकर ये आतंकी बार-बार बचता फिर रहा है. हालांकि भारत का सब्र भी इस बारे में जवाब दे चुका है. आजतक/इंडिया टुडे के व्यंग्य पर आधारित शो सो शायरी में मसूद अजहर को दिखाने की कारस्तानी दिखाने की कोशिश की गई है. बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में CRPF के 40 जवानों की जान चली गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली थी.

The Chief of the terrorist organization Jaish-e-Mohammed Masood azhar is continuously creating trouble for India. China helping them. However, the patience of India is also crossing limits. On February 14, 40 CRPF personnel were killed in a terrorist attack in Pulwama, Jammu and Kashmir. The responsibility of this attack was taken by Jaish. India tried to designate Masood azhar as global terrorist in UN, but China helped him. India says that he will pay for his deeds one day.

Advertisement
Advertisement