scorecardresearch
 
Advertisement

सो शायरी: क्या 2019 चुनाव की गेमचेंजर होंगी प्रियंका?

सो शायरी: क्या 2019 चुनाव की गेमचेंजर होंगी प्रियंका?

लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपना तुरुप का इक्का फेंका है. प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी में जोश है. लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राहुल के साथ प्रियंका गांधी अपनी खास रणनीति के साथ मैदान पर हैं और विरोधियों के हौसले पस्त हैं. आने वाले समय में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि प्रियंका का जादू देश में कैसे चलता है. इसी पर देखिए हमारा खास कार्यक्रम सो शायरी.

As the Lok Sabha elections are round the corner, the Congress party has played its trump card by appointing Priyanka Gandhi Vadra as the general secretary. A great enthusiasm has been seen in the congress party workers, after the appointment of Priyanka Gandhi Vadra. It will be interesting to see how the magic spell of Priyanaka Gandhi impact the 2019 Lok Sabha elections.

Advertisement
Advertisement