सो शायरी का ये एपिसोड कर्नाटक में हो रहे सियासी नाटक पर आधारित है. जिस तरह से कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने इस्तीफा देकर कुमारस्वामी सरकार को संकट में डाला है, उसी पर देखें पीएम नरेंद्र मोदी और ग्रहमंत्री अमित शाह की मजेदार कमेंट्री. बता दें कि कर्नाटक में सियासी संग्राम जारी है. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार रहेगी या जाएगी, इसका फैसला अब विधानसभा में शक्ति परीक्षण से होगा. 18 जुलाई को 11 बजे सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसके बाद वोटिंग के आधार पर फैसला सुनाया जाएगा. देखें कर्नाटक के नाटक पर हमारी खास पेशकश.
This episode of So Shayari is a hilarious take on Karnataka political crisis. Watch the witty commentary of Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah on Congress and JDS MLAs resigning from the party. Notably, the political crisis in Karnataka is set for a climax with Chief Minister HD Kumaraswamy deciding to seek a trust vote on July 18. Watch this episode of So Shayari.