scorecardresearch
 
Advertisement

सो शायरी: अब अमेरिका के सामने ग‍िड़ग‍िड़ाया पाक- 'दे हाफिज के नाम'

सो शायरी: अब अमेरिका के सामने ग‍िड़ग‍िड़ाया पाक- 'दे हाफिज के नाम'

मुंबई में हुए आतंकी हमलों के मास्टरमांइड और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद को पाकिस्तान के लाहौर से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बताया जा रहा है कि सईद को जेल में पाकिस्तान पूरी तरह से वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है. दुनिया भर को आतंक के खिलाफ खड़ा होने का दिखावा कर पाकिस्तान अपने चाल चरित्र के अनुसार भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी की सेवा में लगा हुआ है. सो शायरी के इस एपिसोड में देखिए कि कैसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, हाफिज की गिरफ्तारी का दिखावा कर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के सामने झोली फैला रहे हैं.

Mumbai terror attack mastermind and Jamat ud Dawa (JuD) chief Hafiz Saeed has been arrested. The Imran Khan government has been under pressure from the Financial Action Task Force (FATF) to act against terror outfits and terrorists operating out of Pakistan. But even after being in jail, Hafiz Saeed is getting VIP treatment by Pakistani government. Pakistan is doing all this pretense just to please American President Donald Trump. Watch So Shayari.

Advertisement
Advertisement