सो शायरी के इस विशेष शो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आतंक और आतंकी प्रायोजक के लिए प्यार करते हुए देखें. एक खूबसूरत पैरोडी में इमरान खान लोकप्रिय बॉलीवुड पैरोडी गाते हैं. यह ज्ञात है कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम को पनाह दी, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने विश्व मंच पर इसका खंडन किया. भारत ने हमेशा इस मोर्चे पर पाकिस्तान को शर्मसार करने की कोशिश की है.
In this special show of So shayari watch Pakistan prime minister Imran khan love for terror and terror sponsor. In a beautiful parody from Bollywood Imran khan sings popular parody. It is known fact that Pakistan shelters terrorists Hafiz Saeed, Maulana Masood Azhar and Dawood Ibrahim, but Pakistan govt denies this at world platform. India has always tried to shame Pakistan on this front.