इन दिनों देश में राज्यों के नाम बदलने की होड़ लगी है. एक के बाद एक राज्य के नाम बदले जा रहे हैं और कुछ के बदलने की कवायद जोरशोर से चल रही है. सरकार के सामने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बड़ी चुनौती है. ऐसे में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर सरकार राम मंदिर को एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिशों में जुटी है. जिसके लिए कई प्रदेशों के नाम बदल दिए गए हैं. इसी पर देखिए हमारा खास कार्यक्रम सो शायरी.
These days there is a competition for name change in the country. After one to other, the names of cities being changed and some of the changes are going on with a lot of enthusiasm. There is a huge challenge in front of the government to build Ram temple in Ayodhya. In such a situation, for the Lok Sabha elections in 2019, the government is once again trying to make Ram Mandir a big issue.